भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ की गेंदबाज़ी
इंडिया ने इस बार रिकॉड तोड़ा 20 साल बाद न्यूज़ीलैंड को इंडिया ने वर्ल्ड कप (world cup) में हराया। भारत ने इस बार लगातार वर्ल्ड कप 2023 5वी बार जीत हासिल कर लहराया भारत का तिरंगा।
भारत ने इस बार world कप मैच में 4 विकेट से हराया भारत ने इस टूर्नामेंट में 20 साल बाद जीत हासिल की है इसे पहले 2003 में कीवियों को 7 विकेट से हराया था । 20 साल बाद इस बार फिर भारत ने न्यूज़ीलैंड के साथ मैच खेल जीत हासिल कर भारतीय परिवारों को इस बार फिर ख़ुशी से झूम उठाने का मोका दिया।
भारत vs न्यूज़ीलैंड मैच :-
न्यूज़ीलैंड के 50 ओवर में 273 रन बनाये और भारत की टिम को 274 रन का टारगेट मिला था।और भारतीय टिम ने 48 ओवर 6 विकेट में पर हासिल कर लिये विराट कोहली ने 104 बोलो पर 95 रन की पारी खेली और मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए और शेमी प्लेयर ऑफ़ मेच रहे। और विराट कोहली ने इस बार फिर टिम इंडिया को जीत दिलाई।
भारतीय टिम ने 2 गेंद पर 5 रन बनाये और जीत हासिल करी लगातार 5वी बार और भारत की टिम रोकॉर्ड तोड़ा इसी के साथ जीत की चाह रखने वाले को दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती है यह साबित कर दिया
भारत और न्यूज़ीलैंड मैच
रैंक टिम मैच जीत हार अंक रनरेट शेष मैच
भारत 5 5 0 10 +1.35 4
न्यूज़ीलैंड 5 4 1 8 +1.84 4