cइस बार bigg boss के फ़ेंस bigg boss के इस शो को देखने के लिए बेहद उत्साहित है।इस शो में इस बार सिंगल वर्सेज कपल की थीम रखी गई है ।रिपोर्ट के मुतबित सभी कपल को बेस्ट लग्ज़री ट्रीटमेंट दिया जाएगा हर बार की तरह इस बार भी इस शो की होस्टिंग सलमान खान कर रहे है।
जेलर की थीम

इस बार bigg boss में जेलर की थीम भी रखी गई है ।कॉमेडियन मुनव्वर फारिक भी इस शो में हिस्सा ले रहे है ।37 दिन की जेल में बिता चुके मुनव्वर क्या कमाल दिखायेंगे प्रियंका चोपड़ा की बहन और निक जॉन्स की साली भी इस शो में हिस्सा ले बनी है। कज़िन मन्नारा चोपड़ा इसका फिल्मी करियर कुछ अच्छा नहीं रहा है। पूर्व मिस इंडिया रहे चुकी मिस इंडिया मनस्वी मामगेन भी इस शो का हिस्सा बनी है ।कोजोल कि वेब सीरिज़ द ट्रायल में भी मनस्वी नज़र आई थी सनी आर्य ने भी हिस्सा लिया है ।
