राजस्थान में एक बार फिर वन्दे भारत एक्सप्रेस पथराव किया इससे ट्रेन के काँच टूट गया फिर से 1 महीने में यह घटना तीसरी बार हुई यात्रियो में फैली दहश्त
फ़िलहाल रेलवे पुलिस इसके जॉच में जुटी है लेकिन निराशा जनक बात यह है कि इस हादसे से पहले भी और भी ऐसी हामले किए जा चुके है ट्रेन को डीरेल करने की भी कोशिश हो चुकी है
यह हादसा राजस्थान के भीलवाड़ा में हुआ है वन्दे भारत ट्रेन पर पत्थरों से हमला किया गया यह हमला उस टाइम हुआ जब जयपुर से उदयपुर जा रही थी इस घटना में बोगी का काँच टूट गया जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया यह घटना 1 महीने में तीसरी बार हुई
हमारी जानकारी के अनुसार जयपुर से उदयपुर जा रही वन्दे भारत ट्रेन पर भीलवाड़ा के रायला रेलवे स्टेशन के पास गिरोह ने पथराव कर दिया और ट्रेन में अफ़रा तफ़री मच गई इससे पहले मैगरॉप के पास ट्रेन पथराव किया था और इससे पहले पटरी पर पत्थर और सरिये रखकर ट्रेन को डीरेल करने की कोशिश की गई
भीलवाड़ रेलवे चोकी प्रभारी महावीर खाईवाल ने बताया की ट्रेन रायला स्टेशन के पास गुजर रही थी और ट्रेन पर पथराव हो गया।