हाल ही में होने वाले मेच में भारत का का सामना पड़ोसी देश पाकिस्तान से होना है इस बीच फ़ैन्स ने मचाया हड़कम यह मेच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम होना निर्धारित है इस मेंच को देखने के लिए गुजरात समेत कही सारे अन्य राज्य से भी भारी संख्या में लोग मैदान तक पहुँचेंगे फैन्स ने मचाया हड़कम स्टेडियम, होटल , हॉस्पिटल हुए बुक
क्रिकेट वर्ल्ड कप के ब्लॉकब्स्टर मुक़ाबल में भारत का सामना पाकिस्तान होने जा रहा है इस महान मुक़ाबले को लेकर क्रिकेट फ़ैन्स का क्रेज़ देखने को मिल रहा है मेच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जायेगा
यह मेच 14 oct. 2023 शनिवार को होने जा रहा है यह मेच दोनों टिम के बीच होने जा रहा है इस मेच में टिम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और बाबर आज़म के कंधों पर पाकिस्तान की ज़िम्मेदारी रहेगी